This page uses Javascript. Your browser either doesn't support Javascript or you have it turned off. To see this page as it is meant to appear please use a Javascript enabled browser.
SRI KRISHNA SANSTHAN  RAJANPUR,MUDIYAR,SAIDPUR,GHAZIPUR
SRI KRISHNA SANSTHAN RAJANPUR,MUDIYAR,SAIDPUR,GHAZIPUR , Uttar Pradesh

Sri Sandeep Yadav

Manager

शिक्षा और ज्ञान के विस्तार के क्रम में गाजीपुर में उच्च शिक्षा को नयी दिशा देने के लिए इस संस्‍थान की स्थापना की गई। प्राकृतिक सौन्दर्य से आच्छादित यह संस्‍थान क्षेत्रीय अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए कृत संकल्प है। इस क्रम में अध्ययन अध्यापन के विशिष्ट वातवरण का निर्माण परिसर में किया गया है। शिक्षा का विस्तार सूदूरवर्ती क्षेत्र में करना इस संस्‍थान का प्रमुख उद्देश्य है। इस दिशा में हम निरन्तर प्रयत्नशील हैं। शिक्षण कार्य के साथ-साथ संस्‍थान प्रशासन, सांस्कृतिक गतिविधियों में भी गहरी रूची रखता है, अतः समय-समय पर सामाजिक, सांस्कृतिक एवं साहित्यिक कार्यक्रमों का अयोजन संस्‍थान में होता रहता है।

Read More

श्री कृष्‍ण संस्‍थान, राजनपुर, मुडियार, सैदपुर, गाजीपुर

ग्रामीण छात्राओं को उच्च शिक्षा प्रदान कर देश का जिम्मेदार नागरिक बनाने के उद्देश्य से श्री कृष्‍ण संस्‍थान, राजनपुर, मुडियार, सैदपुर, गाजीपुर (उ0प्र0)की स्थापना प्रायः ऐसी जगहों पर की गयी है जहाँ पहले से संस्‍थान का अभाव है। संस्‍थान की स्थापना इन्हीं उद्देश्यों को ध्यान में रखकर की गयी। राजनपुर, मुडियार, सैदपुर, गाजीपुर में स्थित यह संस्थान कई एकड़ के परिसर में विकसित किया गया है। इस संस्‍थान में उल्लेखनीय सफलता पायी है। छात्राओं के बीच खेलकूद और शिक्षणेतर गतिविधियों की सुदृढ़ परम्परा यहाँ की विशेषता रही है। नकलविहीन और शुचितापूर्ण परीक्षाओं के लिए हम सदैव प्रतिबद्ध रहे हैं। प्राध्यापक अपनी कक्षाओं के प्रति सजग रहे हैं। इस बात का सदैव ख्याल रखा जाता है कि छात्राओं के साथ किसी भी प्रकार का भेद-भाव न हो। परिसर रैगिंग से पूरी तरह मुक्त है। परिसर को साफ-सुथरा और हरा-भरा रखने में प्राचार्य-प्राध्यापकों की प्रेरणा और कर्मचारियों की मुस्तैदी यहाँ देखी जा सकती है।विभिन्न अवसरों पर छात्राओं की सहायता से स्वच्छता और वृक्षारोपण के कार्यक्रम आयोजित कराए जाते रहे हैं। गाँव की छात्राएँ तेजी से आगे बढ़ रही हैं।

Read More

Notices

 

डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (D.El.Ed)

डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (D.El.Ed) दो साल का पूर्णकालिक पाठ्यक्रम है। इस पाठ्यक्रम में प्रवेश राज्य स्तर पर केन्द्रीकृत प्रवेश प्रक्रिया द्वारा किये जाते हैं। सरकारी कोटे की 70% सीटें क्षेत्रीय राज्य माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक परीक्षा बोर्ड से उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों द्वारा भरी जाती हैं, योग्यता और शेष के अनुसार 30% सीटें अन्य क्षेत्रीय राज्य माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक बोर्ड से उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों द्वारा भरी जाती हैं। परीक्षा, योग्यता के अनुसार.