प्राचार्य
राधाकृष्ण शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान जलालाबाद गाज़ीपुर उच्च शिक्षा के क्षेत्र में एक स्थापित तथा ख्यातिप्राप्त नाम है | इस महविद्यालत में उत्तम शिक्षा पद्धति, योग्य एवं अनुभवी प्राध्यापक, स्तरीय अनुशासन व्यवस्था तथा व्यक्तित्व निर्माणकारी सह शैक्षणिक गतिविधियो इसे एक उत्तम शिक्षा संस्थान के रूप में स्थापित करती है | जहां एक ओर संस्थान में परम्परागत विषयों का शिक्षण होता है, वही बीoए०, डी०एल०एड० ...
Read Moreडॉ लल्लन यादव
प्रबंधक
शिक्षा और ज्ञान के विस्तार के क्रम में गाजीपुर में उच्च शिक्षा को नयी दिशा देने के लिए इस संस्थान की स्थापना की गई। प्राकृतिक सौन्दर्य से आच्छादित यह संस्थान क्षेत्रीय अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए कृत संकल्प है। इस क्रम में अध्ययन अध्यापन के विशिष्ट वातवरण का निर्माण परिसर में किया गया है। शिक्षा का विस्तार सूदूरवर्ती क्षेत्र में करना इस संस्थान का प्रमुख उद्देश्य है। इस दिशा में हम निरन्तर प्रयत्नशील हैं।