प्राचार्य

राधाकृष्ण शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान जलालाबाद गाज़ीपुर उच्च शिक्षा के क्षेत्र में एक स्थापित तथा ख्यातिप्राप्त नाम है | इस महविद्यालत में उत्तम शिक्षा पद्धति, योग्य एवं अनुभवी प्राध्यापक, स्तरीय अनुशासन व्यवस्था तथा व्यक्तित्व निर्माणकारी सह शैक्षणिक गतिविधियो इसे एक उत्तम शिक्षा संस्थान के रूप में स्थापित करती है | जहां एक ओर संस्थान में परम्परागत विषयों का शिक्षण होता है, वही बीoए०, डी०एल०एड० ...

Read More

डॉ लल्लन यादव

प्रबंधक

शिक्षा और ज्ञान के विस्तार के क्रम में गाजीपुर में उच्च शिक्षा को नयी दिशा देने के लिए इस संस्थान की स्थापना की गई। प्राकृतिक सौन्दर्य से आच्छादित यह संस्थान क्षेत्रीय अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए कृत संकल्प है। इस क्रम में अध्ययन अध्यापन के विशिष्ट वातवरण का निर्माण परिसर में किया गया है। शिक्षा का विस्तार सूदूरवर्ती क्षेत्र में करना इस संस्थान का प्रमुख उद्देश्य है। इस दिशा में हम निरन्तर प्रयत्नशील हैं।

Read More
डी0एल0एड0(बी0टी0सी0)

डी0एल0एड0(बी0टी0सी0)

कालेज कोड.- 450098

उपलब्ध सीट- 100

Read More

डी0एल0एड0(बी0टी0सी0) प्रवेश सम्बन्धी नियम

1. संस्थान में प्रवेश प्रक्रिया शैक्षिक सत्र जून -जुलाई से प्रारम्भ हो जाती है जो 31 जुलाई तक पूर्ण कर ली जाती है, स्नातक प्रथम वर्ष की कक्षाओं में इस तिथि के बाद प्रवेश देय नही होगी।

2. प्रवेशार्थी को इंटरमीडिएट परीक्षा में कम से कम निम्नलिखित अंक अर्जित करना अनिवार्य है ।

(अ) बी०ए० में प्रवेश के लिए न्यूनतम 50% अंक

छात्र⁄छात्राओं के बैद्‍कि एवं मानसिक विकास हेतु समय–समय पर सेमिनारों का आयोजन।

Read More

हमारे बारे में

ग्रामीण छात्राओं को उच्च शिक्षा प्रदान कर देश का जिम्मेदार नागरिक बनाने के उद्देश्य से राधाकृष्ण शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान जलालाबाद गाज़ीपुर (उ0प्र0)की स्थापना प्रायः ऐसी जगहों पर की गयी है जहाँ पहले से संस्थान का अभाव है। संस्थान की स्थापना इन्हीं उद्देश्यों को ध्यान में रखकर की गयी।

जलालाबाद में स्थित यह संस्थान कई एकड़ के परिसर में विकसित किया गया है। इस संस्थान में उल्लेखनीय सफलता पायी है। छात्राओं के बीच खेलकूद और शिक्षणेतर गतिविधियों की सुदृढ़ परम्परा यहाँ की विशेषता रही है। नकलविहीन और शुचितापूर्ण परीक्षाओं के लिए हम सदैव प्रतिबद्ध रहे हैं। प्राध्यापक अपनी कक्षाओं के प्रति सजग रहे हैं।

इस बात का सदैव ख्याल रखा जाता है कि छात्राओं के साथ किसी भी प्रकार का भेद-भाव न हो। परिसर रैगिंग से पूरी तरह मुक्त है। परिसर को साफ-सुथरा और हरा-भरा रखने में प्राचार्य-प्राध्यापकों की प्रेरणा और कर्मचारियों की मुस्तैदी यहाँ देखी जा सकती है।विभिन्न अवसरों पर छात्राओं की सहायता से स्वच्छता और वृक्षारोपण के कार्यक्रम आयोजित कराए जाते रहे हैं। गाँव की छात्राएँ तेजी से आगे बढ़ रही हैं।

About College RADHAKRISHAN SHIKHAN PRAKSHIKSHAN SANSTHAN JALALABAD GHAZIPUR